बेजुबान गोवंश को लोडर गाड़ी ने कुचला लोगों ने गाड़ी को पड़ा चालक मौका पाकर हुआ फरार
शत्रुघ्न सिंह
बांदा रात्रि लगभग 9:00 बजे एक लोडर के द्वारा गोवंश को बुरी तरह कुचल दिया गया इसके बाद गोवंश बुरी तरह घायल हो गई उसके दोनों पैर टूट गए आम जनमानस मौके पर उपस्थित होकर गाड़ी को पकड़ लिया लेकिन गौ माता को बचाने के चक्कर में गाड़ी वाला मौका पाकर भाग गया
इसके बाद उपस्थित कुछ लोगों ने गोरक्षा समिति को जानकारी दी गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति घटना स्थल पर पहुंचे
जानकारी जिला प्रशासन नगर कोतवाली में दी तुरंत मौके पर सिविल लाइन चौकी से कुछ सिपाही भेजे इसके बाद पास विभाग को टीम को बुलाकर गोवंश का समुचित इलाज किया जाता है नगर पालिका का टीम बुलाकर गोवंश को गौशाला भिजवा दिया । आप सभी से अपील है कि आपके क्षेत्र में कहीं पर भी गोवंश के साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो आप तुरंत ही गोरक्षा समिति के पदाधिकारी को अवगत काराये
उस पर तुरंत कार्रवाही जाएगी।
