

बड़े भाई ने दी मां की गाली तो छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
संवाददाता -कुशल सिंह राठौर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दराबनगर बरकोता में रात्रि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की गर्दन व पीठ पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उतरा मौत के घाट। समय पर खाना न बनने पर चार भाइयों में मझले भाई अशोक कोरी पुत्र स्वर्गीय राम आसरे कोरी ने नशे की हालत में छोटे भाइयो को गाली देना शुरू किया तो तैश में आकर छोटे भाई सुजीत कुमार ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई अशोक की कुल्हाड़ी से सनसनीखेज हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बड़े भाई की निर्मम हत्या करने के बाद सुजीत कुमार खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर स्थानीय पुलिस चौकी हरौनी पहुंच गया और स्वयं घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और घटनाक्रम की जानकारी महकमें के उच्चाधिकारियों को दी। वही इस हत्याकांड के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घटनास्थल का एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी सहित साउथ जोन के उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। बंथरा थाना पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद करते हुए आज हत्यारोपी सुजीत कुमार को भाई की हत्या के जुर्म में विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेजा दिया है ।