लखनऊ। लखनऊ के थाना मोहनलालगंज क्षेत्र की घटना पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर शव दफनाया
घर के अंदर शव दफनाकर अगर बत्ती जलाकर पिता सोता था।
माँ को जब नही दिखी बेटी तो पुलिस से शिकायत की।
पुलिस की जांच में सनसनी खेज मामला सामने आया।
बेटी की फोन पर बात करने से नाराज पिता ने हत्या कर दी।
नाबालिक बेटों को चाकू से डराकर चुप कराया।
बदबू न आये इसलिए कब्र के पास अगरबत्ती लगाकर सोता था पिता रामसजीवन
पुलिस ने घर के अंदर कब्र खोदकर शव बरामद किया।
बेटों से पूछताछ में कई अहम सुराग पुलिस को मिले।
एक माह पहले अपनी 14 साल की बेटी को घर मे कब्र खोदकर पिता ने नमक डालकर दफनाया था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्यवाही का आश्वासन पुलिस ने माँ को दिया है।
संवाददाता
राकेश कुमार