योगेंद्र सिंह की खास खबर शाहजहांपुर से

शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना SMS का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना परिसर में स्थापित विभिन्न कार्य इकाइयों, कार्यालयों, दैनंदिन अभिलेखीय प्रक्रियाओं तथा समग्र प्रशासनिक व्यवस्था का विस्तृत एवं गहन परीक्षण किया गया।अभिलेखों एवं दस्तावेज़ों का परीक्षण
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा निम्न महत्वपूर्ण अभिलेखों का क्रमवार अवलोकन किया गया अपराध रजिस्टर,
•जनसुनवाई रजिस्टर,
• बीट सूचना रजिस्टर,
• CCTNS अभिलेख,
• महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर,
• साइबर हेल्प डेस्क रजिस्टर,
• वाहन दाखिल रजिस्टर,
• शस्त्रागार से संबंधित अभिलेख,
• तथा अन्य अनिवार्य रजिस्टर/फाइलें।
इन सभी में प्रविष्टियों की गुणवत्ता, समयबद्ध अद्यावधिकता एवं सुव्यवस्थित संधारण की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा कर सम्बन्धित स्टाफ को उचित दिशानिर्देश दिए गए।
थाना अवसंरचना एवं कार्यस्थलों का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा निम्न स्थानों का भौतिक निरीक्षण किया गया—
CCTNS कक्ष कंप्यूटर, नेटवर्क, डाटा एंट्री की स्थिति एवं अभियोग पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण।थाना परिसर परिसर की स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा। मैस एवं बैरक भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, आराम कक्षों की दशा का अवलोकन। महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केन्द्र पीड़ित महिलाओं के लिए सुविधाएं, गोपनीयता, आवश्यक संसाधन एवं डेस्क के संचालन की स्थिति की जांच। साइबर हेल्प डेस्क ऑनलाइन शिकायत निस्तारण, परामर्श व्यवस्था तथा साइबर अपराध से संबंधित नए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा। शस्त्रागार हथियारों का रख-रखाव, लाइसेंसी एवं सरकारी हथियारों का उचित संधारण। दाखिल वाहन लाइन मुकदमों में दाखिल वाहनों की उपस्थिति, सुरक्षा एवं डाक्यूमेंटेशन की जाँच।
स्वच्छता, अनुशासन एवं कार्यालय व्यवस्था पर बल
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय ने
•थाना परिसर की स्वच्छता,
• कार्यालय कक्षों की व्यवस्थित फाइलिंग प्रणाली,
• अभिलेखों के अध्यावधिक अपडेट,
• स्टाफ द्वारा यूनिफॉर्म का पालन,
• तथा अनुशासन बनाए रखने
पर विशेष बल देते हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी विभागीय मानकों को लगातार बनाए रखें।
आगामी चुनाव के संदर्भ में दिशा-निर्देश क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना स्टाफ को—
• क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने,
• शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने,
• संवेदनशील स्थानों का निरंतर निरीक्षण करने,
• तथा जनता से संवाद बढ़ाकर विश्वास कायम रखने
के लिए विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
विवेचकगण के साथ गोष्ठी एवं विशेष निर्देश
निरीक्षण के अंत में क्षेत्राधिकारी सदर महोदय द्वारा सभी विवेचकगण के साथ गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें—
• विवेचनाओं का विधिक,
• गुणवत्तापूर्ण,
• एवं समयबद्ध निस्तारण,
• प्रार्थना पत्रों का तत्काल निपटान,
• पीड़ित पक्ष से संवाद में संवेदनशीलता,
• तथा CCTNS अनुपालन में शत-प्रतिशत सुधार
संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

