योगेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर। 18 अप्रैल 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी यातायात द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ डग्गामार वाहनो के विरुद्ध अभियान में 01 थ्री व्हीलर टेंपो, 01 स्कूटी पर 5 लोगों के बैठकर चलने पर, 01 शराब पीकर ई रिक्शा चलाने पर तथा 01 ई रिक्शा बिना फिटनेस के चलने पर इस प्रकार कुल 04 वाहनों को सीजकर पुलिस लाईन में खड़ा किया गया तथा बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान में 210 बाइकों का चालान किया गया । जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही अनवरत चलती रहेगी । यातायात पुलिस आमजनमानस से अपील करती है कि सड़क दुर्घटनाओं में अपनों को सुरक्षित रखने हेतु यातायात नियमों का पालन करें तथा इस अभियान को सफल बनाएं।
