योगेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर। 03 मार्च 2025 को माननीय मुख्यमंत्री उ0 प्र0 श्री योगी आदित्य नाथ जी के आदेशानुसार जिलाधिकारी शाहजहांपुर व पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक नगर श्री संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के संयुक्त अभियान में पी टी ओ आरिफ खान व प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय द्वारा विकास भवन शाहजहांपुर के सामने दोपहिया वाहनों पर बिना हेल्मेट चल रहे लोगों को हेल्मेट पहनने हेतु जागरूक किया गया तथा 118 दोपहिया वाहनों के चालान किए गए जिसमें 60 राजकीय कर्मचारियों के भी चालान किए गए। सी ओ ट्रैफिक श्री संजय सिंह के द्वारा लोगों से अपील की गई कि अपनी सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाना सुनिश्चित करें।
