योगेंद्र सिंह
शाहजहांपुर। बताया जाता है कि विकास पुत्र संजय निवासी ग्राम बावड़ी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर अपने घर से काम करने हेतु रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर से रेलवे स्टेशन गाजियाबाद के लिए निकला था परंतु अपने गंतव्य स्थान गाजियाबाद में नहीं पहुंचा था जिसके संबंध में थाना जीआरपी शाहजहांपुर पर उसके भाई जोगिंदर पुत्र संजय निवासी ग्राम बमोरी थाना मोहम्मदी जिला लखीमपुर खीरी द्वारा 301 2025 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी पंजीकृत गुमशुदगी जांच के लिए उप निरीक्षक मोहम्मद जे, द राजकीय रेलवे पुलिस शाहजहांपुर को सौंप गई थी
राजकीय रेलवे पुलिस शाहजहांपुर के प्रयासो से विकास को बरामद किया गया। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकीय रेलवे पुलिस रेहान खान उप निरीक्षक मोहम्मद जैद तथाकांस्टेबल सतीश कुमार वह प्रिंस तिवारी के अथक प्रयासों से विकास को उसके परिजनों को सोपा गया परिजनों द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस की भुरभुरप्रशंसा की गई।
