योगेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर। खजुरी गांव में बुधवार को एसडीएम चित्रा निर्वाल शहीद प्रतिमा के सुंदरीकरण व मंच स्थल का जायजा लेने पहुंची। उन्होंने सूबेदार सुरेन्द्र सिंह चौहान के साथ मंच स्थल का जायजा लिया। यहां आगामी दिनों में परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थल का अनावरण होना है। एसडीएम ने वाहनों के आवागमन व ग्रामीणों के आने जाने को लेकर बैरीकेटिंग की जगहों का निरिक्षण किया।
