योगेन्द्र सिंह
शाहजहांपुर। एक अनमोल क्षण पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहांपुर, राजेश.एस की पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पदोन्नति पर रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र बरेली ने पिप्पिंग समारोह में उन्हें प्रतीक रैंक से सुशोभित किया और बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।राजेश.एस, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मूल रूप से जनपद तूत्तुक्कुड़ि, तमिलनाडू के निवासी है। राजेश.एस द्वारा वर्ष 2011 भारतीय पुलिस सेवा के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया। राजेश.एस पूर्व में सहायक पुलिस अधीक्षक जनपद झॉसी एवं लखनऊ, पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद कानपुर नगर, सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, सेनानायक 2वीं बटालियन सीतापुर, पुलिस अधीक्षक भदोही, पुलिस अधीक्षक (ट्रेनिंग एंड सिक्योरिटी), डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी के पद पर तैनात रहे है। राजेश.एस वर्तमान में पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहांर के पद पर कार्यरत है। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन बरेली, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, स्टाफ ऑफिसर, जोनल कार्यालय बरेली एवं सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
