
गड़रियाखेडा से अतरौलीहार जनसम्पर्क नवनिर्माण सड़क मानक विहीन ग्रामीणों ने लगाया आरोप
सड़को पर उतरे ग्रामीणों की महिलाएं व पुरुष घटिया किस्म का करवा रहे ठेकेदार सड़क का निर्माण
सूरज कुमार
अतरौली, हरदोई। तीन साल बाद गांव में बनाई जा रही सड़क ग्रामीणों में खुशियां के अलावा मिली निराशा ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क मानक विहीन बनाई जा रही है डामरीकरण एक दम घटिया बनाया जा रहा है गांव की महिलाएं किया विरोध अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गड़रिया खेडा में ग्रामीणों ने मानक के विपरीत कार्य किया ठेकेदार जिसमे ग्रामीणों में काफी विरोध व्याप्त किसान यूनियन अमरेश यादव ने बताया कि सड़क चार दिन बने हुए है और सड़क खुद रही है जो मानक के अनुसार सड़क बनानी चाहिए ओ नही बन रही है दो सेंटीमीटर नही सिर्फ एक सेंटीमीटर ही बन रही है भ्रष्टाचार इतना कर रहे है जिसका कोई ओ ही नही ठेकेदार का कोई पता नही कौन हैं ठेकेदार कोई और कार्य कोई और करवा रहा है कितना पैसा बचाएंगे जो एक नही दो दो ठेकेदार हैं ग्रामीणों ने कहा इससे अच्छी तो कच्चा ही रास्ता थी पक्की सड़क तो है पर मनक के विपरीत बनाई जा रही ग्रामीणों ने कहा जब कोई बात कहो तो बोलते हैं ऊपर से नीचे तक तो पैसा दिया जाता है तो कैसे होगा सही सड़क का निर्माण
जेई ने बताया कि सड़क का निर्माण उत्तम क्वालटी की बन रही हैं एक दिन पहले जाकर जांच की गई हैं, इन ग्रामीणों ने किया विरोध अमरेश कुमार यादवकिसान यूवा नेता, शिवपाल वर्मा , रवि वर्मा ,राघवेंद्र वर्मा , सन्तोष वर्मा,नेकराम यादव ,नरेश यादव ,योग राम यादव, अवधेश यादव ,सुमित यादव, देशराज यादव ,गुब्बरे वर्मा, दीवान वर्मा, रामविलास यादव ,नंदलाल यादव, ललताराम यादव , पूतान ,सियाराम, चंद्र मोहन शुक्ला ,अश्विनी मिश्र ,प्रेम यादव ,शिवराम यादव, राजा यादव, रमेश, हरनाम सिंह, जेजे राम यादव रामेश्वर ,आदि लोगों ने घटिया सड़क निर्माण का विरोध किया।