

नवनिर्वाचित सांसद आर के चौधरी की जीत की खुशी में किया गया सम्मान समारोह
राकेश कुमा
मलिहाबाद, लखनऊ । मलिहाबाद में मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी की जीत की खुशी में मलिहाबाद डाक बंगलिया के पास स्वागत समारोह का आयोजन किया गया आर के चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की इलेक्शन में हमने यह देखा कि जनता खुद आर के चौधरी बनकर मैदान में थी और जमकर मेहनत किया है और हमको आज इस पद पर पहुंचा मैं उनका सभी साथियों को धन्यवाद अभिनंदन करता हूं और मैं दिन-रात एक कर दूंगा सभी के कामों को पूरा करूंगा स्वागत समारोह में हजारों के तादाद में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्वागत समारोह के दौरान जनता में और नेताओं में काफी उत्साह देखने को मिला जिसमें मंच का संचालक कर रहे पन्नालाल रावत ने क्षेत्र के आए हुए सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और मंच के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि आप सभी लोगों ने मिलकर मलिहाबाद मॉल काकोरी में भारी बहुमत से जीत दिलाई है आप सभी का तहे दिल से कोर्ट कोर्ट धन्यवाद और आप सभी लोग ऐसे ही मेहनत करते रहें आगे 2027 में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनना है और आप सभी लोग मेहनत और लगन से ऐसे ही काम करते रहे इसी कड़ी में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामगोपाल यादव ने जनता के को धन्यवाद दिया और कहां की सभी लोग ने जमकर मेहनत की है हम सभी को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और सभी लोग इसी तरीके से मेहनत करते रहेंगे आगे चलकर के हमें पूर्व मुखमंत्री अखिलेश जी के हाथों को मजबूत करना है और उन्हें उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है स्वागत समारोह के दौरान माल से दादा बलबीर सिंह कसमंडी कला से पन्ना लाल रावत पत्रकार रामकिशोर यादव मलिहाबाद से काकोरी से रामगोपाल यादव जिला पंचायत जीत बहादुर सिंह जिला पंचायत गुड्डू मलिहाबाद तहसील के बार एसोसिएशन के अधिवक्ता राम सिंह यादव साहित तमाम कार्यकर्ता आर के चौधरी से मिलने के लिए उपस्थित हुए और उन्हें धन्यवाद दिया सभी का यह नारा था कि बिजली पानी सड़के अधूरी आर के चौधरी करेंगे पूरी।