योगेंद्र सिंह

शाहजहांपुर। रोजा में फैक्ट्री लगाकर दिन के उजाले में धड़ल्ले से नकली खाद बनाई जा रही थी। नकली खाद की इस फैक्ट्री में पत्थर के पाउडर से नकली खाद बनाकर किसानों को बेची जाती थी। जिला कृषि अधिकारी और पुलिस टीम ने छापा मारकर नकली खाद की फैक्ट्री को सील कर दिया है।
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के मोहमदी रोड पर अंकुर वेयर हाउस में संचालित हो रही विभा एग्रो इंडिया नामक फर्म पत्थर के पाउडर से नकली खाद बना रही थी। पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने छापा मारकर फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली खाद व पैकिंग सामग्री बरामद की है। टीम ने मौके से एक ट्रक (RJ14 GH 5754) भी पकड़ा है, जिसमें 362 बोरी पत्थर का सफेद पाउडर लदा हुआ था। पत्थर के इसी पाउडर से नकली खाद बनाई जाती थी।
जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर को सूचना मिली थी कि अंकुर वेयर हाउस, मोहम्मदी रोड पर एक ट्रक से नकली खाद बनाने का सामान उतारा जा रहा है। तत्काल टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि विभा एग्रो इंडिया नामक फर्म द्वारा फैक्ट्री के अंदर नकली खाद बनाई जा रही थी।
कृषि विभाग को छापे में मार्बल (पत्थर)का पाउडर, बोरियां सिलने बाली मशीनें, ब्रांडेड कंपनी की मोहर लगाने बाली मशीन, विभिन्न कंपनियों के खाली रेपर सहित भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद हुआ। नकली खाद की इस फैक्ट्री को सील कर दिया है। जब्त किए गए उर्वरक और सामान के नमूने जांच हेतु भेजे गए हैं। छापे के दौरान नायब तहसीलदार निशि सिंह, कृषि विभाग की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा।