शत्रुघ्न सिंह
कमासिन बांदा 20 अगस्त क्षेत्र पंचायत की ग्राम पंचायत छिलोलर गौ आश्रय स्थल पर गोवंशों को सुरक्षित कर भरण पोषण की समुचित व्यवस्था शासन के निर्देश की अवहेहना करते हुए ग्राम पंचायत छिलोलर गौशाला में गौ वंश के लिए चारा भूसा की कोई व्यवस्था न होने के आरोप विश्व हिंदू गौ रक्षा समिति के जिला संयोजक संतोष त्रिपाठी जिला मंत्री अरुण मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष कमासिन शत्रुघ्न सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान आरोप लगाकर तुरंत कार्रवाई की अपेक्षा जिलाधिकारी बांदा से की है निरीक्षण के दौरान गौशाला में मौजूद केयरटेकर से मिली जानकारी के अनुसार गौशाला में बंद सभी गोवंशों को जंगल में घास चरने के लिए ले जाया जाता है और सांय काल गौशाला में वापस संरक्षित कर दिया जाता है संरक्षित गोवंशों को पौष्टिक आहार देना दूर की बात है चारा भूसा भी नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में जब ग्राम पंचायत अधिकारी केपी सिंह को दूरभाष के द्वारा अवगत करा कर व्यवस्था के बारे में बताया गया तो कोई जवाब नहीं दिया गया शासन द्वारा गौ वंश के भरण पोषण हेतु भेजी जा रहे भारी भरकम धनराशि देने के बाद भी ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही जिससे गोवंश खाली पेट नजर आ रहे हैं गौशाला में बीमार होने वाले गोवंशों को मृत अवस्था में गौशाला से 100 मीटर दूर सड़क किनारे फेंकवा दिया जाता है जिससे भारी दुर्गंध युक्त वातावरण हो जाने से पड़ोसी नागरिक परेशान है प्रधान से कहने के बाद भी मृत्यु गोवंशों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता इसी प्रकार गौ रक्षा समिति के द्वारा ग्राम पंचायत जम्मू गौशाला का भी निरीक्षण किया गया जहां पर सभी गोवंश संरक्षित पाए गए और भरण पोषण की समुचित व्यवस्था दिखाई पड़ी ग्राम पंचायत सचिव संजय द्विवेदी ने बताया ग्राम प्रधान को गौशाला संचालन की पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान जम्मू को दी जा चुकी है किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है।
