शत्रुघ्न सिंह
बांदा जनपद के कमासिन कस्बे में श्री थान बाबा दुर्गा पूजा व रामलीला समिति कमासिन के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का समापन बुधवार 01 जनवरी 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात एक विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र भर के हजारों लोगों ने प्रसाद चखा। वहीं इस कार्यक्रम में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन भी समिति द्वारा किया गया जिसमें डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालु लोग जय श्रीराम के नारे लगाए व थिरकते नजर आए। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व महावीर हनुमान जी एवं दूसरी तरफ राधे – कृष्ण की वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा को पूरे कस्बे व गांव भर में भ्रमण कराया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने ढोल, नगाड़ों में जोर – शोर से ठुमके लगाए तथा भगवान की जय जयकार के साथ यह कार्यक्रम संचालित रहा। कार्यक्रम भ्रमण के पश्चात सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान कमेटी के अधयक्ष जितेंद्र कुमार ,प्रबंधक बसंत लाल यादव , उपप्रबंधक राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता , कोषाध्यक्ष सुनील प्रजापति , उपकोषाध्यक्ष अंकित यादव, संयोजक मुलायम यादव, संयोजक संदीप विश्वकर्मा , उद्घोषक सौरभ यादव, मंत्री वैभव सिंह , उपमहामंती गोपाल नामदेव, सहित सभी पदाधिकारीयों के साथ साथ महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रहीं ।
