100 साल पुराने कब्रिस्तान पर दबंगों द्वारा जेसीबी चला कर किया जा रहा कब्जा तहसील प्रशासन मौन
राकेश कुमार
मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद तहसील के थाना रहीमाबाद क्षेत्र के नत्था खेड़ा गांंव में हो रहा है 100 वर्ष पुराना कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा हो रहा हैं। कब्रिस्तान पर बनी कब्रो को जेसीबी से तोड़कर वजूद ही खत्म कर दिया। मामला ग्राम पंचायत गौन्दा मुअज्जम नगर के नत्था खेड़ा गांव का है। खसरा संख्या 694/2, है जो गांव के ही मुन्नी देवी ने उदय वीर प्रताप सिंह को एग्रीमेंट कर दिया।
राजस्व विभाग की रविवार के दिन रहती है छुट्टी इसी का रहीमाबाद पुलिस फायदा उठाते हुए प्रॉपर्टी डीलर से मिलकर कई दिनों से कब्जा कर रही है। उदयवीर प्रताप सिंह जनपद औरैया निवासी ने अपने कुछ दबंगों साथियों को खड़ा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। न्यायालय में केस चल रहा है उसके बावजूद प्रॉपर्टी डीलर उदयवीर प्रताप सिंह के द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है। मलिहाबाद तहसील से नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी,निर्माण के दौरान हो सकत है गांव में बड़ा हादसा ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल। पूर्व में मलिहाबाद तहसील के मोहम्मद नगर गांव में जमीन फरमाइश के दौरान हुआ था बड़ा हादसा जमीन की लालच में तीन मर्डर किए गए थे। उसके बावजूद मलिहाबाद तहसील के अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान लखनऊ के न्यायालय में केस विचाराधीन होने के बावजूद हो रहा है कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर निर्माण।
ग्राम वासियों ने बताया रहीमाबाद पुलिस खुद खड़े होकर निर्माण कार्य करवा रही है प्रॉपर्टी डीलर उदयवीर प्रताप सिंह का साथ दे रही है रहीमाबाद पुलिस, ग्रामीण। राजस्व विभाग की टीम के बगैर रहीमाबाद पुलिस करवा रही कब्जा, ग्रामीण
नत्था खेड़ा गांव के लोगों ने बताया 100 साल से ज्यादा पुराना कब्रिस्तान है काफी पुरानी कब्रे बनी हुई है कब्रो को दबंगों के द्वारा जेसीबी से तोड़कर कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश नहीं मानती रहीमाबाद पुलिस और तहसील मलिहाबाद के अधिकारी। श्मशान घाट की भूमि पर पट्ट कर किस अधिकारी ने दिया जो आज प्रॉपर्टी डीलर प्लाटिंग का प्रयास कर रहे हैं।।श्मशान घाट की भूमि पर प्रॉपर्टी डीलर उदयवीर प्रताप सिंह के द्वारा पक्की कबर जेसीबी से तोड़कर प्लाटिंग का चल रहा है खेल।
प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा माहौल खराब करने के लिए जेसीबी से कबर को तोड़ा गया। कब्रिस्तान की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे पर मलिहाबाद तहसील के आला अधिकारी निर्माण कार्य रुकवाने के लिए आगे आते हैं या नहीं या अपने आप में बड़ा सवाल है।
थाना रहीमाबाद क्षेत्र अंतर्गत नत्था खेड़ा गांव में कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने का पूरा मामला।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.