आओ मिलकर वृक्ष लगाए ,धरती को स्वर्ग बनाएं, वृक्ष धरा के भूषण है करते दूर प्रदूषण है
विवेक प्रताप सिंह
रहिमाबाद, लखनऊ। रहीमाबाद थाना के अंतर्गत वन महोत्सव सप्ताह के चलते क्षेत्र के विद्यालय आर ०एस० हायर सेकेंडरी स्कूल मुंशी खेड़ा व सरकारी विद्यालय -विवेक -प्रताप जूनियर हाई स्कूल मुंशी खेड़ा रहीमाबाद में वृक्षारोपण कर वन विभाग की टीम ने बच्चों को अपनी मां के नाम ,एक पौधा लगाने का आग्रह किया पर्यावरण से संबंधित रेंज आफीसर आलोक कुमार तिवारी एवम् डिप्टी रेंजर देवेंश प्रजेय व मो०ताहिर तथा जय राम वन दरोगा दया राम, राम विलास सहित सभी ने बारी-बारी से पौधों को लगाने हेतु अनंत बातों को बताया वही विद्यालय के प्रबंधक व संरक्षक ने 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह एवं पर्यावरण से संबंधित जानकारी मुहैया कराई और कहा “सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगे हम और बताया की पृथ्वी को विनाश की स्थिति से बचाना है तो वृक्षों को लगाना है क्योंकि जिस आवरण में हम लोग अपने जीवन को आगे की ओर ले जा रहे हैं इस जीवन में पर्यावरण का शुद्ध होना महत्वपूर्ण विषय है।पृथ्वी पर पौधों का होना प्रकृति और जीव जंतुओं का अहम हिस्सा है।
