
भारतीय किसान यूनियन की कार्यालय में हुई पंचायत 6 सूत्री मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन
शत्रुघ्न सिंह
बांदा । भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक के मंडलीय कार्यालय बांदा में मासिक पंचायत हुई जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा सात सूत्रीय ज्ञापन मंडल आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा को दिया गया l
१-यह कि जनपद बाँदा में विद्युत विभाग की मन मानी के चलते आम जनमानस त्राहि त्राहि कर रहा है।
हर घण्टे फॉल्ट के बहाने विद्युत काट दी जाती है विद्युत कटौती बन्द करायी जाऐ । 2- जनपद बाँदा में नमामि गंगे योजना के तहत गाँव में गाँव की रोड खोद कर फेक दी गयी है आम जन मानस का गाँवो में चलना मुशकिल हो गया है कई
बार लिखने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही व मरम्मत नहीं कराया गया जिस गाँव में मरम्मत हुई वहाँ लीपा पोती की गयी है उदाहर के लिये
बरसड़ा बुजुर्ग ब्लाक महुवा की जाँच करायी जाय,जिन गाँवो में पाइप डालने के लिये खोद कर डाल दिया गया है जिसमे त्रिवेणी, मोहन पुरवा, कुरौली
सहेवा, घुरौड़ा, खुरहंड, मनीपुर, मसुरी, पैगम्बरपुर,पिथौरा बाद, जौरही जनपद के सैकडो गाँव मे रोडे ख़ुदी पडी है बरसात में चलना मुशकिल हो जायेगा जाँच कराकर कार्यवाही की जाए 3. जनपद बाँदा में खरीफ की फसल की नर्सरी पड़ रही है।जनपद के व्यापारियों द्वारा धान व अन्य बीजों व उर्वरक, कीटनाशक की रसीद नही दी जाती अगर बीज में गुणवक्ता नही हुई तो किसान बिना रसीद के क्लेम तक नही कर पाएगा। अतर्रा के व्यापारियों की ज्यादा शिकायत आ रही है, जॉच करा कर किसानों को रसीद दिलायी जाय।
4- धान की नर्सरी का समय चल रहा है नहरों में पानी छुडवाया जाय तथा लिफ्ट कैनाल की सभी नहरों में पानी दिया जाय जिससे किसानों की नर्सरी
डाली जा सके। 15- जनपद बाँदा ब्लाक नरैनी ग्राम तुर्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थीयों के खाते में पहली किस्त आने के बाद ग्राम सचिव द्वारा बैंक में रोक लगा दी जाती है जैसे ही आवास प्राप्त व्यक्तियों से समझौता हो जाता है, बैंक से रोक हटा दी जाती है। समझौते के बाद अपात्र व्यक्ति पात्र, पात्र व्यक्ति, अपात्र कैसे किया जाता है इसमें भ्रष्टाचार संदिग्ध है जॉच
का कराकर कार्यवाही की जाए
6- नरैनी से करतल रोड में रोड के किनारे के पेड़ काट कर ट्रक में लोड कर सप्लाई की जा रही है, जाँच कराई जाऐ तो ताजी कटिंग मिल जायेगी इसमें वन विभाग बांदा की अहम भूमिका है,जांच करा कर कार्यवाही की जाए। इन मांगो के साथ ज्ञापन देने में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के चित्रकूट धाम मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी,मंडल मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा,जिलाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, नगराध्यक्ष मनोज निगम,आदि किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं सहित करीब आधा सैकड़ा किसान भी मौजूद रहे।