योग दिवस के अवसर पर पांच थानों में 180 साइकिलों का प्रहरी चौकीदारों को बाटी गई
सूरज कुमार
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा “दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर जनपद की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु अन्तर्राष्ट्रीय (ईण्डो-नेपाल) सीमावर्ती 05 थानों के 180 ग्राम प्रहरी/ चौकीदारों को किया गया साइकिल वितरण। 21 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के द्वारा दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु व ग्राम चौकीदारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनका मनोबल ऊंचा रखने हेतु जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती 05 थानों के 180 ग्राम प्रहरी/ग्राम चौकीदारों को साइकिल वितरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने थाना हर्रैय्या 50 ,थाना तुलसीपुर 33, थाना को0 जरवा 25 ,थाना को0 गैसड़ी 27 व थाना पचपेड़वा 45 ग्राम प्रहरियों को अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए उनकी सूचना तत्काल थाना स्थानीय को अवगत कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
