करो योग रहो निरोग
योग दिवस के अवसर पर संस्था जी एस सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा किया गया योग
राकेश कुमार
लखनऊ। संस्था जी0एस0 सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप )के द्वारा दिनांक 21 जून 2024 को 10वें *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* के शुभ अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रात : 6:00 बजे *एम.आई.जी कॉलोनी पार्क, राजाजीपुरम, लखनऊ निकट राजकुमार एकेडमी, के निकट किया गया है,जिसमें *वंचित से चर्चित फाउंडेशन* के बच्चों ने भी योगदिवस के दिन योगाभ्यास किया। जिसमें संस्था के डायरेक्टर श्री हर्षित सिंह जी ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया, इस अवसर पर संस्था की ओर से सर्वश्रीमती शुभा श्रीवास्तव, मालती गुप्ता, राणा आंटी, अनीता गुप्ता, कुसुमलता कुशवाहा, सर्वश्री अनूप कमल (वर्तमान पार्षद ), संतोष श्रीवास्तव, अमर पाण्डेय, मुक्ति नाथ झा, अमित जायसवाल, आनंद गुप्ता, अवधेश सिंह, संदीप पाल , कफील अहमद रोशन कुमार मौर्या, मनोज कांत द्विवेदी, नीरज साहू, आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया, कार्यक्रम में 170 से अधिक बच्चों,महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम में आये सभी बच्चों और बड़ों को पानी का पाउच, छाछ और बिस्कुट का पैकेट का वितरण संस्था के माध्यम से हुआ और और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वरिष्ठ समाज सेवियों को संस्था ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रमाणपत्र का वितरण श्रीमती शुभा श्रीवास्तव और श्री अवधेश सिंह के कर कमलों से करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में महासचिव श्री अरुण कुमार शुक्ला ने संस्था *वंचित से चर्चित फाउंडेशन* के सभी बच्चों और उनके मेंटर को एवं क्षेत्रीय जनता को कार्यक्रम को सफल बनाने में ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
