दबंग युवक ने दुधमुहे बच्चे पर ताना कट्टा,पीड़ित परिवार खौफ के साए में।
रिपोर्टर–सूरज कुमार
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी खास गाँव में बिजली के पोल गाड़ने को लेकर उपजे विवाद में दबंगो ने पीड़ित परिवार के दरवाजे पर चढ़कर जमकर मारपीट करने लगे। सोर सराबा सुनकर घर के अंदर से आई महिला ने बीच बचाव करने लगी। तभी उक्त दबंग युवक के द्वारा दूध मुहे बच्चे को मारा गया और उसके बाद बच्ची पर कट्टा तान दिया । जिससे छोटी बच्ची के सर में गम्भीर चोट लग गई। वही अपनी बच्ची को बचाने गई महिला को भी दबंगों ने पीटा। अब महिला को दबंगो से काफी डर लगा रहा है कि स्कूल जाते समय किसी भी समय कुछ भी हो सकता है अब तो घर से लोग बाहर नहीं निकल थे है। वही पीड़ित महिला ने बताया कि दबंग बार बार धमकी दे रहे है कि अगर हमारे जमीन के रकबा में पोल नही लगेगा अगर पोल लगा तो तुम लोगो की खैर नही।
आइए सुनते हैं क्या कहती हैं स्नेहा सिंह पीड़ित महिला।
