02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइकें बरामद
शत्रुघ्न सिंह
चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम द्वारा 02 अन्तर्जनपदीय बाइक चोरों को चोरी की 12 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया । गैरतलब है कि कंचनपुर लौढ़िया थाना कोवलाली कर्वी, जनपद चित्रकूट ,दिनाँक 09.जून 2024 की रात्रि समय 11.50 बजे
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति चोरी की बाइक के लिये कसहाई की तरफ से रगौली की तरफ जा रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर जाकर मौके से मोटरसाइकिल रजि0 नम्बर UP 90 Q 6850 हीरो स्पलेंडर रंग काला पर सवार अभियुक्त 1. रज्जू उर्फ राजू पुत्र रामऔतार उम्र 30 वर्ष निवासी खटेहटा थाना बदौसा जनपद बांदा 2. संतोष कुमार पुत्र बुद्धिविलास निवासी सेमरिया कस्बा अतर्रा थाना अतर्रा जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया ।
