
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका के आशिक ने ही गला दबाकर की थी हत्या
राकेश कुमार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 11जून को हुई दलित युवती की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा किया।
गला रेत कर युवती को उतारा गया था मौत के घाट
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने युवती की हत्या थी।
पास में रहने वाले आशिक ने शक के बिना पर युवती को मारा
गला दबाकर युवती को आशिक ने मौत के घाट उतारा।
आइए सुनते हैं क्या कहते हैं दुर्गेश कुमार डीसीपी पश्चिम