अतरौली,हरदोई। बुधवार सायंकाल चार बजे के करीब घर के बाहर दरवाजे पर खेल रही थी दो बच्चियां अचानक गायब हो गयी देर शाम तक घर वालों ने खोजा जब पता न लग पाया विनोद पुत्र देवीदीन ने अतरौली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि ,अंकिता उम्र सात वर्ष, सरोज उम्र बारह वर्ष , गुम हो गयी है जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल सकी थाना प्रभारी ने बड़ी ही बारीकी से गुमसुदगी की तलाश करना शुरू कर दिया दो दिन के बाद लखनऊ में दादी के घर मे जानकरी मिली दोनो बच्चियों को सकुशल परिजनों को सौप दिया दोनो पुत्रियों को पाकर परिजनों ने प्रश्नता व्यक्त किया, और थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया , ढूंढने वाली टीम थाना प्रभारी दीलेश सिंह, सेंगर एसआई , उमासंकर यादव दरोगा,अनूप दीवान, अनुज, सिपाही, सोनू सिपाही,महीला कांस्टेबल ममता। ,
राकेश कुमार
