हमले में महिलाओं सहित पुरुष समेत पांच लोग घायल किसी के सर फटे किसी के हाथ पैरों में आई गंभीर चोटें सभी का चल रहा इलाज.
मलिहाबाद,लखनऊ। कोतवाली मलिहाबाद क्षेत्र की कसमंडी कला पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव में
जमीन पर जबरन कब्जेदारी का विरोध करने पर दबंगों ने एकराय होकर महिला के पति पर धारदार हथियार से अचानक जानलेवा हमला करते लहूलुहान कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गयी। डॉक्टरों ने घायल की हालत गभीर होते देख उसे ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम मऊ रमगढ़ा निवासिनी बिटान पत्नी देवकी नन्दन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते दिनांक 05.06.2024 को सुबह आकाश कुमार पुत्र स्व० डोरी लाल से विपक्षीगण रावेन्द्र, राजा, राजेन्द्र व बाबूलाल पुत्रगण स्व० चन्द्रिका निवासी मऊ रमगढ़ा के बीच जमीन की जबरन कब्जेदारी के सम्बन्ध में मार पीट हुई थी जो पुलिस के संज्ञान में थी जिस पर विपक्षीगणों पर कोई कार्यवाही न होने से उनके हौसले काफी बुलन्द थे। जबकि उक्त प्रार्थना पत्र में आकाश ने शंका जताई थी कि विपक्षीगण किसी भी समय जानलेवा हमलाकर सकते है।
महिला का पति लखनऊ से मजदूरी करके शाम को घर आया और घर से 100 मी० की दूरी पर हाता है जिसमें गाय बंधी थी जिसे लगाने रात करीब 09:30 बजे गया था मौका पाकर विपक्षी रावेन्द्र के हाथ में बांका, राजेन्द्र के हाथ में लाठी राजा के हाथ में डण्डा व बाबूलाल के हाथ में सरिया थी आदि लोग पहले से गाडाबन्दी कर पीछे से हमलाकर मेरे पति को लहू लुहान कर दिया चोट खाकर पति मौके से भागकर छोटेलाल के दरवाजे पर बेहोश होकर गिर गये बीच बराव कर मुहल्ले वालों ने 112 न0 डायल कर पुलिस बुलाई जो उठाकर थाना मलिहाबाद सी०एस०सी० ले गयी वही से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहाँ उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है विपक्षीगण बाकी बचे लोग को जान से मारने की एलालिया धमकी अब भी दे रहे है।
राकेशकुमार
